Congress leader Hardik Patel is in Ahmedabad's Sabarmati Central Jail in Gujarat. He was arrested again on Thursday, a day after getting bail in a sedition case. His wife Kinjal Patel reacted on Twitter to Hardik's re-arrest. Kinjal said in a shayrana style on Friday, "The lion is not afraid of any arrest, the whole politics is scared of his roaring ..".
कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात में अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में बंद हैं। राजद्रोह के एक मामले में उन्हें जमानत मिलने के एक दिन बाद गुरुवार को फिर गिरफ्तार कर लिया गया। हार्दिक की दोबारा गिरफ्तारी पर उनकी पत्नी किंजल पटेल ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। किंजल ने शुक्रवार को शायराना अंदाज में कहा, ''शेर है वो नहीं डरता किसी गिरफ्तारी से, पूरी सियासत डरी हुई है उसकी दहाड़ों से..।''
#HardikPatel #Gujarat #Ahmedabad